फांसीदेवा, 21 सितंबर (नि.सं.)। बांग्लादेशी पशु तस्कर को पनाह देने के आरोप में फांसीदेवा से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद तारीबुद्दीन है।
मिली जानकारी के अनुसार एक सितंबर को मवेशी तस्करी में शामिल एक बांग्लादेशी युवक नयन अली को फांसीदेवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया।
पूछताछ के दौरान पुलिस को कई जानकारियां प्राप्त हुई। इसी जानकारी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक को पनाह देने के आरोप में मोहम्मद तारीबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।