सिलीगुड़ी, 20 अक्टूबर (नि.सं.)। बैंक में रूपए जमा करने जाते समय एक व्यक्ति का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम आशीष विश्वास, श्यामल राय और संजय मोदक हैं।
बताया गया है कि रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विस में कार्यरत परितोष राय रोज की तरह मंगलवार को भी विभिन्न कंपनियों से 11 लाख 5 हजार रुपये संग्रह कर फूलबाड़ी से सिलीगुड़ी बैंक में जमा कराने आ रहे थे। तभी कामरांगागुड़ी इलाके में कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था। जिसके बाद उक्त व्यक्ति के शाला तरुण राय ने एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी थी।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को मालबाजार के क्रांति से बरामद किया। साथ ही राजगंज से आशीष विश्वास, श्यमल राय और संजय मोदक को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस जांच के हित में अदालत से आरोपियों को 7 दिन के रिमांड पर लेने का अनुरोध करेगी।