राजगंज, बाजार में करेला की कीमत नहीं मिल रही है। इसके लिए सब्जी विक्रेताओं ने करेला को नदी में फेंक दिए। ऐसी ही एक तस्वीर आज बेलाकोवा के मंथनी ब्रिज इलाके में देखने को मिली। आज दो सब्जी विक्रेता करेला नदी में फेंकते नजर आये। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि आज सुबह हम बैग भरकर बाजार में करेला बेचने के लिये ले गये थे, लेकिन बाजार में करेले की बिक्री नहीं है। हमने करीब 50 हजार रुपए खर्च कर करीब तीन महीने तक करेले की खेती की थी। थोक व्यवसायी दो से चार रुपए प्रति किलो में करेले मांग रहे है। जिस कीमत पर थोक व्यवसायी इन करेले को खरीदना चाहते ही उससे उनका खर्चा भी नहीं निकल पाएगा। इसलिए हम हताश होकर नदी में करेले को फेंक दिया।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
बाजार में करेला का भाव गिरा, सब्जी विक्रेताओं का मुंह कड़वा, नदी में फेंके करेले
19
Apr
Apr
