सिलीगुड़ी,1 अगस्त (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 1 नंबर फूलबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत अंबिकानगर इलाके के 19/89 पार्ट के करीब 50 भाजपा परिवार तृणमूल में शामिल हो गए। आज अंचल अध्यक्ष मोहम्मद अहिद और गौतम गोस्वामी समेत कई नेताओं ने पार्टी का झंडा थमाकर नए सदस्यों को पार्टी में शामिल किया।
इस दौरान डाबग्राम-फूलबाड़ी युवा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव गौतम गोस्वामी, तृणमूल ब्लॉक युवा अध्यक्ष किशोर मंडल, आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष सुकांत कर समेत कई अन्य तृणमूल नेता मौजूद थे।