राजगंज, 19 मई (नि.सं.)। बेलाकोवा वन विभाग के अधिकारियों की ओर से मंगलवार को दिव्यांगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद खाद्य सामग्रियां वितरित किये गये है। मिली जानकारी के अनुसार सैकड़ों दिव्यांगों को बेलाकोवा वन विभाग मेें लाया गया। इसके बाद सभी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद चावल, दाल, अंडा समेत जरूरत की कई सामग्रियां दी गई।
रेंज अधिकारी संजय दत्त ने कहा कि लॉकडाउन तक जरूरतमंदों के मदद करेंगे। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से रेंज अधिकारी संजय दत्त असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं। केवल खाद्य सामग्रियां ही नहीं, बल्की मोबाइल फूड बैंक तैयारी कर गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों को बना भोजन भी उपलब्ध करा रहे है।