कूचबिहार, 10 अप्रैल (नि.सं.)। कूचबिहार जिले के शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के पागलापीर में वोट देने के लिए बूथ पर कतार में खड़े एक वोटर की कथित फायरिंग में मौत हो गई। मृतक का नाम आनंद बर्मन (18)है।
आनंद बर्मन अपना पहला वोट डालने के लिए वोटिंग लाइन में खड़ा हुआ था। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के बदमााशों ने इस घटना की अंजाम दिया है। हालांकि, स्थानीय तृणमूल नेताओं ने सभी आरोपों से इंकार किया है। बताया गया है कि मृतक युवक और उसक परिवार भाजपा समर्थक थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज उक्त युवक और उसका परिवार वोटिंग लाइन में खड़े थे।
तभी भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच अचानक विवाद शुरू हो गया।आरोप है कि दोनों पक्षों ने बेतरतीब ढंग से गोलीबारी शुरू कर दी। तभी आनंद बर्मन गोली का शिकार हो गया, जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। दूसरी ओर, घटना के बाद स्थिति को संभालने के लिए रैफ उतरा गया। फिलहाल, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।