सिलीगुड़ी,27 सितंबर (नि.सं.)। संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों के खिलाफ 27 सितंबर को लेकर जो भारत बंद आहूत किया था, उसका असर सुबह से ही सिलीगुड़ी में दिखने को मिल रहा है। सोमवार सुबह से शहर की सड़कों पर लोगों व वाहनों की यातायात कम रहा। निजी बसें सड़कों पर नहीं उतरी हैं। सड़कों पर कुछ सिटी ऑटो और टोटो ही यातायात कर रहे है।
इस बीच विधान मार्केट समेत शहर के बड़े बाजारों बंद नजर आयी। हिलकार्ट रोड और विधान रोड पर भी अधिकांश दुकानें बंद रही। वहीं, बंद को सफल बनाने के लिये वाम फ्रंट समेत विभिन्न दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे है।
एसएफआई, डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने हिलकार्ट रोड पर उतरकर विभिन्न वाहनों को रोक कर रखा। हालांकि बाद में उन वाहनों को छोड़ दिया गया। वहीं, इस बंद को लेकर किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे इसलिये पुलिस द्वारा आज सुबह से शहर के विभिन्न सड़कों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।