खोरीबाड़ी,15 अप्रैल (नि.सं.)। खोरीबाड़ी के पानीटंकी में भारत-नेपाल सीमा पर से फर्जी आधार कार्ड के साथ एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया। बांग्लादेशी की मदद करने के आरोप में एक अन्य भारतीय युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया है कि दोनों आरोपी फर्जी आधार कार्ड व कोविड प्रमाण पत्र दिखाकर आंखों की जांच के नाम पर नेपाल में घुसने की फिराक में थे। इससे पहले एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की तो उनमें से एक ने बांग्लादेशी होने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी का नाम मोहम्मद मोसेदुर रहमान है। वह बांग्लादेशी के कुड़ी गांव का रहने वाला है। वहीं, भारतीय नागरिक एकरामुल हक कूचबिहार का रहने वाला है।
आरोपी बांग्लादेशी के पास से फर्जी आधार कार्ड और बांग्लादेशी पासपोर्ट बरामद किया गया। आरोपियों को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया है। आज दोनों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।