सिलीगुड़ी, 29 सितंबर (नि.सं.)। मादक तस्करी रोकने के लिए एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने एसटीएफ पर कड़ी नजर रखते हुए बीती रात को फूलबाड़ी के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विष्णु छेत्री है। वह असम के तिनसुकिया का निवासी बताया गया है। एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार विष्णु छेत्री बीते कल मणिपुर से विशेष क्वालिटी के ब्राउन शुगर एक बैग में छिपाकर बस में असम से सिलीगुड़ी आ रहा था।
बताया गया वह पांनीटंकी में बिजय दहाल नामक एक व्यक्ति को सौंपने वाला था। ब्राउन शुगर को बिजय दहाल नेपाल में तस्करी करने वाला था। लेकिन उससे पहले ही एसटीएफ की टीम ने इस पूरी योजना पर पानी फेर दे। एसटीएफ की टीम को गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर असम से आ रही एक यात्रीवाही बस को फूलबाड़ी में रोका। तलाशी के दौरान बस में बैठे विष्णु छेत्री के बैग के अंदर से ब्राउन शुगर का पैकेट बरामद किया गया।
साथ ही विष्णु छेत्री को भी गिरफ्तार किया गया। विष्णु छेत्री के पास से कुल 6 किलो 780 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य1 करोड़ से भी ज्यादा आंकी गई है। पुलिस ने बिजय दहाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को गुरूवार को अदालत में पेश किया जायेगा। एसटीएफ की टीम पूरी घटना की जांच कर रही है।