खोरीबाड़ी,1 नंवबर (नि.सं.) ।गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की 41वीं बटालियन के ए कंपनी पानीटंकी बीओपी के जवानों ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध सुपारी जब्त की है।
इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार लोगों के नाम विमान घोष व राजेश घोष है। ये दोनों नक्सलबाड़ी के दहरामजोत के निवासी बताये गये है। बताया गया है कि नेपाल से अवैध रूप से लाई गई सुपारी को नक्सलबाड़ी से धूपगुड़ी ले जाने की योजना थी।
वाहन से 51 बैग में करीब 3000 किलो सुपारी जब्त किया गया है। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त सुपारी लदा वाहन व गिरफ्तार लोगों को पानीटंकी कस्टम को सौंप दिया गया है।