अलीपुरद्वार, 30 दिसंबर (नि.सं.)। अलीपुरद्वार के कुमारग्राम ब्लॉक में भारत-भूटान सीमा संलग्न धूमपाराघाट इलाके से बुधवार की रात एक भालू को उद्धार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बुधवार को पहले भालू को इलाके में घूमते हुए देखा। इसके बाद वन विभाग के न्यूलैंड्स बीट कार्यालय को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने भालू को पकड़कर पिंजरे में बंद कर दिया। वन विभाग के अनुसार भालू को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा दिया जाएगा। वहीं, इलाके में भालू के देखे जाने के बाद से ही खौफ का माहौल है।