राजगंज,2 नवंबर (नि.सं.)।राजगंज के माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत गौड़मोटागछ इलाके के भूटकी नदी पर यदि पुल नहीं बनाया गया तो इलाके के निवासासियों ने वोट बाॅयकॉट करने के बारे में सोचा है।
बताया गया है कि गौड़मोटागछ के भूटकी नदी पर बना एक पक्का पुल का निर्माण कार्य कई वर्षों से अधुरा ही पड़ा है। जिसके चलते गौड़मोटागछ ,बादलगछ समेत आसपास के कुछ गांवों के निवासियों को यातायात करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैै।
लोगों को अपनी जान जोखिम में डाल कर बांस के पुल से यातायात करनी पड़ रही है। निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारियों को पुल के निर्माण के बारे में जानकारी दी गयी है। चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा किए गए वादों के बावजूद अभी तक पुल का निर्माण नहीं किया गया है। उन लोगों ने कहा है कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो वे लोग वोट बाॅयकॉट करेंगे।
इस संबंध में स्थानीय पूर्व पंचायत सदस्य माणिक राय ने कहा कि ग्राम पंचायत प्रबंधन द्वारा पुल का निर्माण शुरू किया गया था।लेकिन बिच में ही कार्य को रोक काम दिया गया। उन्होंने कहा कि जब मैं एक पंचायत सदस्य था, तब मैंने ग्राम पंचायत प्रबंधन से पुल निर्माण में पहल करने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक यह पुल अधूरा ही पड़ा है।