सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी सूट आउट कांड में अपनो की ही रंजिश सामने आई है। जमीन के मसले को लेकर ही चचेरे भाई ने शूटर मंगवाकर गोली चलवाई है। सूट आउट कांड में आशिघर चौकी की पुलिस ने विद्युत साहा के नाम की सुपारी देने वाले तीन पान वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में घायल विद्युत साहा का चाचा सुशील साहा ,उसका बड़ा बेटा बप्पा साहा, छोटा बेटा छोटन साहा शामिल है।
पुलिस की जांच के अनुसार यह सूट आउट कांड एक जमीन को लेकर ही हुआ था। पुरानी एक जमीन को लेकर विद्युत साहा और उसके चचेरे भाई बप्पा साहा के बीच झगड़ा चल रहा था। बाप्पा और विद्युत के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से मनमोटाव चला आ रहा था। समय के साथ-साथ दोनों का मनमोटाव इतना बढ़ गया कि बात जान लेने तक पहुंच गई। सुशील साहा और उसके और दो बेटे बप्पा और छोटन ने अपने चचेरे भाई विद्युत साहा को गोली मारने की साजिश रची थी।
आपको यहां बता दें कि स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त की रात को 38 नंबर वार्ड इलाके में जमीन कारोबारी विद्युत साह के ऊपर गोली चलाई गई थी। इस घटना में विद्युत साहा गंभीर से घायल होने के बाद सेवक रोड स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में वर्तमान में भी चिकित्साधीन है। पुलिस गोली चलाने वालो को पकड़ने के लिए जगह-जगह अभियान और छापेमारी भी कर रही थी। लेकिन कहीं से कुछ निकल कर नहीं आ पा रहा था। इसके बाद पुलिस ने इस घटना में अपनों के द्वारा रचा साजिश का एंगल मिला। जिसके बाद पुलिस ने विद्युत साहा के चाचा सुशील साहा और उसके दोनों बेटे बप्पा साहा और छोटन साहा हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस का संदेह इन तीनों पर और भी ज्यादा बढ़ गया।
इसके बाद पुलिस विद्युत साहा पर साजिश के तहत गोली चलाने के आरोप में चाचा सुशील साहा, चचेरे भाई बप्पा और छोटन को गिरफ्तार किया। आशिघर चौकी की पुलिस ने तीनों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। मामले की जांच के लिए इन तीनों आरोपियों की रिमांड की मांग की। अदालत ने तीनों आरोपियों को 8 दिनों की पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया है। पुलिस पूरी घटना की जा कर रही है।