जलपाईगुड़ी, 23 फरवरी (नि.सं.)। मतदान कर्मचारियों की सुरक्षा और गर्भवती, प्रसूता माताओं को चुनाव संबंधी कार्यों से छूट देने की मांग में वामपंथी शिक्षक संगठनों ने जलपाईगुड़ी जिलाशासक को एक ज्ञापन सौंपा है।
बताया गया है कि आज विभिन्न मांगों के समर्थन में निखिलबंग शिक्षक समिति और निखिलबंग प्राथमिक शिक्षक समिति जलपाईगुड़ी शाखा की ओर से जलपाईगुड़ी के जिलाशासक को एक ज्ञापन सौंपा गया।निखिलबंग प्राथमिक शिक्षक समिति के सचिव बिप्लव झा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।
इसके अलावा जो शिक्षिका गर्भवती हैं और जिनके बच्चे 5 साल या उससे कम उम्र के हैं उन्हें चुनाव संबंधी कार्यों से छूट देने होगी। वहीं, जलपाईगुड़ी के कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं का कल अलीपुरद्वार में ट्रेनिंग है। ट्रेनिंग सेंटर तक पहुंचने के लिए उनके लिए वाहन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।हमने उस ओर भी ध्यान आकर्षित किया है।