सिलीगुड़ी, 28 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के हैदरपाड़ा के गौरंगा पल्ली के निवासी निवासी रंजीत दास ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। ऐसे में परिवार वालों ने मदद की गुहार लगाई है।
बताया गया है कि रंजीत दास को कुछ दिन पहले ब्लड कैंसर हुआ। वह पेशे से सिलीगुड़ी नगर निगम के कंटेंटचुअल कंजरवेंसी वर्कर हैं। वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते हैं।वह इलाज के लिए शहर के कई सरकारी और निजी अस्पतालों में गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिये बाहर जाने की सलाह दी। फिलहाल उनकी पत्नी चंदना दास लोगों के घरों में काम कर अपना परिवार चला रही हैं। इस परिस्थिति में रंजीत दास और उनकी पत्नी चंदना दास ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है।
रंजीत दास ने कहा कि ब्लड कैंसर के कारण उठने-बैठने बहुत मुश्किल हो रही है। मैं काम नहीं कर पा रहा हूं। अगर लोग मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे तो मैं फिर से ठीक हो जाऊंगा। पत्नी चंदना दास ने कहा कि उनके पति को कुछ दिन पहले ब्लड कैंसर का पता चला। चिकित्सकों ने उन्हें बाहर लेजाने के लिये सलाह दी।
पति दस साल से सिलीगुड़ी नगर निगम में काम कर रहे है, लेकिन वेतन की समस्या के कारण उन्हें तीन बच्चों के साथ परिवार चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।अगर कोई व्यक्ति उनकी परिवार की मदद करना चाहता है तो 80168-86401 पर कॉल करें।