सिलीगुड़ी, 30 मार्च (नि.सं.)। अब से बूथ – बूथ द्वारे सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष पपिया घोष ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने पथश्री परियोजना के माध्यम से गांव और शहर के बीच संपर्क स्थापित करने की पहल की है। 28 मार्च को सिंगूर से 22 जिलों में कुल 3,500 करोड़ रुपये की लागत से 12,000 किमी सड़कों का शिलान्यास किया गया है। इसमें से दाजीलिंग जिले को कुल 47 सड़कें मिली है।
गुरुवार को तृणमूल पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित की गई। जिसमें सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार व अन्य मौजूद थे।
पपिया घोष ने कहा कि पथश्री परियोजना का सारा रुपया राज्य सरकार द्वारा खर्च किया जा रहा है। केंद्र से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि लोगों के कल्याण के लिए द्वारे सरकार का आयोजन अब बूथ – बूथ में किया जाएगा। ताकि आम लोग अपनी शिकायत आसानी से उसके सामने रख सके।