सिलीगुड़ी, 9 जुलाई (नि.सं.)। गुप्त सूत्रों के आधार पर सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बागडोगरा के केस्टोपुर इलाके में अभियान चलाकर ब्राउन शुगर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम सुकुमार साहा ( 23) एवं संतोष दस (32) है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज दोनों को बागडोगरा पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।