सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (नि सं.)। भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में आपराधिक गतिविधियों में कमी आई है। साथ ही घुसपैठियों की संख्या में कमी आई है और तस्करी से पहले कई मवेशियों को भी जब्त किया गया है। बीएसएफ के उत्तरबंग फ्रंटियर के आईजी रवि गांधी ने आज सिलीगुड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन ऐसे की बात कही।
आज उन्होंने सिलीगुड़ी में बीएसएफ कार्यालय में एक एक पत्रकार सम्मेलन की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ बहुत अच्छा काम कर रही है। कुछ जगहों पर सीमा खुली है। केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही उन इलाकों में फेंसिंग का काम शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा दक्षिण दिनाजपुर की सीमावर्ती इलाके में लोगों की आबादी ज्यादा है। हालांकि, घुसपैठियों को वहां प्रवेश करने से रोकने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है। साथ ही मवेशियों की तस्करी को काफी हद तक रोका गया है। नदियों के जरिए तस्करी रोकने के लिए अतिरिक्त नावें चलाई जा रही हैं।
गौरतलब है कि इस साल 3 सितंबर तक बीएसएफ के उत्तरबंग फ्रंटियर से 4,167 मवेशी बरामद किए जा चुके हैं, करीब 46 हजार नशीले कप सिरप, 299 किलो गांजा, 5हजार याबा टैबलेट, 5 किलो 900 ग्राम सोना बरामद किया गया है।