सिलीगुड़ी,5 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में धूमधाम से बौद्ध पूर्णिमा मनाई गई है। आज सिलीगुड़ी के 10 नंबर वार्ड के बौद्ध मंदिर कमिटी की ओर से एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई।
इस शोभायात्रा में13 नंबर वार्ड पार्षद तथा नगर निगम के मेयर परिषद माणिक दे व अन्य लोग उपस्थित थे। यह शोभायात्रा महाकालपल्ली बौद्ध मंदिर से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की।