सिलीगुड़ी, 12 अगस्त (नि.सं.)। भक्ति नगर थाना अंतर्गत 41 नंबर वार्ड के बोतल कंपनी संलग्न शास्त्री नगर इलाके में एक घर के अंदर से गैस सिलेंडर चोरी होने की घटना घटी थी। हालांकि, चोर की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
बताया गया है कि 9 अगस्त को 41 नंबर वार्ड के बोतल कंपनी संलग्न शास्त्री नगर इलाके में दोपहर के समय एक घर के अंदर से रसोई गैस सिलेंडर की चोरी हो गई। इसके बाद जब घर वालों को पता चला कि रसोई गैस सिलेंडर चोरी हो गया है तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरा देखा। इससे पता चला कि जिस वक्त घर में रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी हुई थी। तभी से एक युवक घर पर नजर रखा हुआ था। बाद में वह मौका पाकर मेन गेट से घर के अंदर घुसा और गैस सिलेंडर कंधे पर उठाकर बाहर आया और टोटो में सिलेंडर रखकर फरार हो गया। जिसके बाद परिवार वालों ने भक्ति नगर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर मामले की जांच जांच में जुटी भक्ति नगर थाना की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से सिलेंडर चोर की पहचान की।
इसके बाद शुक्रवार रात को पुलिस ने लक्ष्मी कॉलोनी इलाके से सिलेंडर चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम आनंद दास है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी हुआ गैस सिलेंडर भी बरामद किया है। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। वहीं, कानूनी प्रक्रिया के बाद गैस सिलेंडर को उसके असली मालिक को सौंप दिया गया।