सिलीगुड़ी, 21 अक्टूबर (नि.सं.)। इस बार का दुर्गा पूजा कोरोना काल में आयोजित की गयी है।लेकिन इस बार पूजा के आयोजनों में कई सरकारी निर्देश दिए गए हैं। इसी सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए इस बार सिलीगुड़ी के सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी ने दर्शनार्थियों को वर्चुअल पूजा दिखाने की पहल की।हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार इस बार पूजा मंडपों में दर्शनार्थी प्रवेश नहीं कर पायेंगे।
दूरी बनाकर दर्शनार्थियों को मूर्ति की दर्शन करनी होगी। इतना ही नहीं कोरोना वायरस से बचने के लिये पूजा कमिटियों को सभी आवश्यक उपाय करने होंगे।इस तरह के निर्देशों के बाद सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी ने घर बैठे दर्शनार्थियों को वर्चुअल पूजा दिखाने की व्यवस्था की है।उन्होंने उम्मीद जताई है कि इससे भीड़ बहुत कम हो जाएगी।
आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूजा कमिटी के अध्यक्ष कंचन राय ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देशों को मानर कर इस बार दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है।
अगर कोई भी पूजा देखना चाहता है, तो वे इसे सीधे YouTube के माध्यम से देख सकते हैं।दर्शनार्थी YouTube पर सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा सर्च कर घर बैठे पूजा का आनंद उठा सकते है।वहीं, महिलाएं परंपरा के तहत सिंदूर भी नहीं खेलेंगी।