सिलीगुड़ी, 5 जून (नि.सं.)। चांदमुनि उत्तरायण वेलफेयर सोसाइटी की ओर से तीन दिवसीय कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त टीकाकरण शिविर का आयोजन उत्तरायण स्थित बिरला दिव्य ज्योति स्कूल में किया गया है।
मेडिका नार्थ बंगाल क्लिनिक के सहयोग से आयोजित इस टीकाकरण शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासक गौतम देव ने किया। उत्तरायण में रहने वाले 2,000 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाएगा।
इसके अलावा उत्तरायण में घरों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी टीका लगाया जायेगा। गौतम देव ने इस टीकाकरण अभियान की प्रशंसा की। चांदमोनी उत्तरायण वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्रवण चौधरी ने कहा कि सिलीगुड़ी में संभवतः यह सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है।
इस अभियान में कोरोना प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा। अभियान को सफल बनाने मे चांदमुनि उत्तरायण वेलफेयर सोसाइटी के सभी कार्यकारिणी सदस्य सहित लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण सेंटेनियल का विशेष योगदान है।