जलपाईगुड़ी, 7 अगस्त (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी के प्रसन्नदेव महाविद्यायल के अंग्रेजी ऑनर्स की छात्रा शुभ्रा मंडल ने चने के दाल पर रवींद्रनाथ टैगोर से लेकर अन्य विद्वानों के चेहरों को चित्राकंण कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।
चने के दाल के बाद अब वह पेड़ की पत्तियों पर कुछ अनोखा करना चाहती है। शुभ्रा मंडल पेड़ की सूखी पत्तियों पर चित्र बनाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहती है।ज्ञात हो कि जलपाईगुड़ी के घुघुडांगा की निवासी प्रसन्नदेव महाविद्यालय की अंग्रेजी ऑनर्स छात्रा शुभ्रा मंडल को एक समय में पेंटिंग में रुचि थी।लेकिन पढ़ाई के कारण वह पेंटिंग नहीं कर पायी।
इसके बाद कोरोन के कारण लाॅकडाउन होने की वजह से उसे अपने हुनर को देखाने का मौका मिला। शुभ्रा ने 1 मिनट में 7 मिलीमिटर चने के दाल पर रवींद्रनाथ की तस्वीर चित्राकंण कर इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है।शुभ्रा की सफलता से उसका परिवार और पड़ोसी काफी खुश हैं।