बागडोगरा,29 सितंबर (नि.सं.)। छह सूत्री मांगों के समर्थन में बागडोगरा अंचल कांग्रेस ने बागडोगरा बिजली विभाग को एक ज्ञापन सौंपा है। बताया गया है कि आज पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली गयी।जिसके बाद बिजली विभाग को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस संबंध में अंचल अध्यक्ष अमिताभ सरकार ने कहा कि कोविड और लॉकडाउन में लोगों का नुकसान हुआ है। ऐसे में 3-4 गुना बिजली बिल आ रहा है। साथ ही पूजा से पहले लोड शेडिंग लगातार बढ़ रही है।
लोड शेडिंग के दौरान माइकिंग कराने की मांग की गई है। साथ ही नए कनेक्शनों के लिए पंचायत की एनओसी से काम कराने की व्यवस्था करने की भी मांग की।