सिलीगुड़ी, 5 दिसंबर (नि.सं.)। राज्य स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के बारे में लोगों में प्रचार करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा उन्होंने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री की उत्तर बंगाल की दौरे पर आने से पहले संगठन को मजबूत करने का भी निर्देश दिया।बताया गया है कि आज चंद्रिमा भट्टाचार्य सिलीगुड़ी में दार्जिलिंग जिला महिला तृणमूल कांग्रेस के सांगठनिक सभा में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और सीपीएम पर कटाक्ष किया।
उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करने हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण बड़ी बैठक आयोजित करने के बजाय बूथ स्तरीय सभा कर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच समन्वय स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी परियोजनाओं को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
कोरोना महामारी के संबंध में उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प को स्वागत करने गए नरेंद्र मोदी ने कोरोना को स्वागत कर के लेकर आये है। यदि लाॅकडाउन कर भारत के तीन प्रवेश द्वार को पहले ही बंद कर दिया गया होता तो कोरोना महामारी इतना भयानक रूप नहीं लेता।