कूचबिहार,17 जनवरी (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल सरकार के साइंस टेक्नोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट व कूचबिहार पंचानन वर्मा विश्वविद्यालय की संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय पांचवीं रीजनल साइंस टेक्नोलॉजी कांग्रेस का आयोजन किया गया है।
कूचबिहार के रवींद्र भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तरबंग विकास परिषद के चेयरमैन रवींद्रनाथ घोष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तरबंग राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन पार्थप्रतिम राय, विशिष्ट शोधकर्ता शिवाजी राहा, पंचानन वार्मा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अब्दुल कादेर सफली समेत अन्य गणमान्य व्यक्तिभी उपस्थित थे।
बताया गया है कि कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग जिलों को लेकर यह दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के 200 से अधिक लोग अपने शोध पर वक्तव्य रखेंगे।
इसके अलावा पंचानन बर्मा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ, अब्दुल कादेर सफली ने कहा कि इस कार्यशाला में उपस्थित विशिष्ट शोधकर्ताओं से लेकर अन्य लोग अपने विभिन्न विषयों को उजागर करेंगे। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय को बहुत आगे ले जाएगी और यहां से बहुत कुछ छात्र सीख पायेंगे।