सिलीगुड़ी, 26 फरवरी (नि.सं.)। फूलबाड़ी स्थित एक गोदाम से चोरी हुई चायपत्ती के मामले में एनजेपी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रिंटू सरकार उर्फ गोपा है।
मिली जानकारी के अनुसार, फूलबाड़ी स्थित एक गोदाम से चोरी हुई चायपत्ती के संदर्भ में गोदाम मालिक की तरफ से 18 जनवरी को एनजेपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी थाने की पुलिस ने रिंटू सरकार उर्फ गोपा को फूलबाड़ी एक नंबर अंचल इलाके के माइकल मधुसूदन कॉलोनी से गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने आरोपी के पास से 16 किलो चोरी की चायपत्ती भी बरामद की है।
आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदलात में पेश किया गया है।
