धूपगुड़ी, 26 दिसंबर (नि.सं.)। माेराघाट रेंज के वनकर्मियों ने अभियान चलाकर चोरी की लकड़ियां बरामद की है।बताया गया है कि आज सुबह मोराघाट रेंज के वनकर्मियों ने धूपगुड़ी से नथुआ राजकिय राजमार्ग पर अभियान चलाकर उक्त चोरी की लकड़ियों को बरामद किया।
अभियान के दौरान वनकर्मियों ने 7 साइकिल और लगभग 14 क्विंटल लकड़ी बरामद की। हालांकि,इस घटना के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।