सिलीगुड़ी,13 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव शनिवार को संपन्न होने के बाद सिलीगुड़ी के 35 नंबर वार्ड में तनाव का माहौल देखा गया। कथित तौर पर सिलीगुड़ी के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत दासपाड़ा इलाके में शनिवार रात को कुछ निवासियों पर हमला किया गया।
घटना के बाद निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय तृणमूल नेता एवं 35 नंबर वार्ड की उम्मीदवार शंपा नंदी के पति जयदीप नंदी के नेतृत्व में कुछ युवकों ने हमला किया। बाद में एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया।
हालांकि, जयदीप नंदी ने सभी आरोपों से इनकार किया। उन्होंनेे कहा कि माकपा चुनाव के दिन सुबह से ही इलाके में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है। रात में उन पर हमला किया गया और एक कार्यकर्ता के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई।