सिलीगुड़ी, 03 जुलाई (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्रेरणा द्वारा आज नए सत्र का आरंभ 10 सेवा कार्यो के साथ किया गया है। सिलीगुड़ी के आशिघर स्थित भवेश मोड़ में एक कार्यक्रम के तहत नए सत्र का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ डीजी शंकर कुमार दास और निवर्तमान डीजी अभिजीत सेन उपस्थित थे। वहीं, गेस्ट ऑफ हॉनर के रूप में पीएमसी निर्मल गीदड़ और वीडीजी- 1 तमाल दास गुप्ता उपस्थित थे। जबकि अतिथियों में कैबिनेट कोषाध्यक्ष साहिल गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन जयंत साहा, जोन चैयरपर्सन दिव्या कल्लनी, डॉ प्रिंस पारख एवं अन्य उपस्थित थे।
वहीं, नए सत्र के दिन ही जलधारा प्रकल्प के तहत लायंस प्रेरणा द्वारा चौथा स्वच्छ पेयजल वाटर कूलर का स्व. दिनेश कुमार अग्रवाल की स्मृति में इस योजना के दानदाता नीला अग्रवाल और उनके परिवार द्वारा शुभारंभ किया गया।
प्रेरणा की अध्यक्ष कोमल अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर जलपान योजना के तहत प्रेरणा द्वारा 52 सप्ताह प्रत्येक शनिवार को होने वाले फ़ूड फ़ॉर आल का शुभारंभ हुआ है। जिसके तहत पहले दिन आज 500 लोगों को भोजन करवाया गया। वहीं, सखी योजना को भी लॉन्च किया गया है।
जिसके तहत 5000 सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। जो वर्ष भर चलता रहेगा। वहीं, आज जूस,मास्क और सैनिटाइजर का वितरण के साथ साथ डॉक्टर और सीए का सम्मान भी किया गया। इसके अलावा उपस्थित डॉक्टरों ने बेहतर स्वास्थ्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी काबरा, सचिव नीलम अग्रवाल सहित सभी का सक्रिय योगदान रहा।