कूचबिहार,25 दिसंबर (नि.सं.)। कूचबिहार में दुर्लभ प्रजाति के कछुआ बरामद किया गया है। बताया गया है कि कूचबिहार के 19 नंबर वार्ड के निवासी प्रीतम दास नामक एक युवक कालीघाट घोरमारा इलाके में घूमने गया था। वहां उसने देखा कि एक व्यक्ति कछुआ बेच रहा है।
उसी वक्त युवक ने उक्त व्यक्ति से 100 रूपए में कछुए को खरीद कर घर लाया। इसके बाद उसने स्थानीय मोहन रक्षा कमिटी को इसकी जानकारी दी।आज मोहन रक्षा कमिटी के सदस्य और वन विभाग के कर्मी युवक के घर पहुंचे और कछुए को बरामद किया। सभी ने युवक के काम की सराहना की।
इस संबंध में मोहन रक्षा कमिटी के महासचिव रंजन शील ने कहा कि इस प्रकार का कछुआ आमतौर पर नहीं पाया जाता है। प्रीतम ने जो काम किया है वह वाकई सराहनीय है। अगर सभी की मानसिकता ऐसी हो तो हम कछुओं की दुर्लभ प्रजाति को बचा सकते हैं।वन विभाग के कर्मी दुलाल दास ने बताया किजांच के बाद कछुए को सही जगह पर छोड़ दिया जायेगा।