कूचबिहार, 19 अप्रैल (नि. सं.)। कूचबिहार 2 नंबर ब्लाॅक के खोल्टा मरीचबाड़ी ग्राम पंचायत के उत्तर मरीचबाड़ी इलाके एक बाइसन ने तांडव मचाया। सूत्रों के अनुसार आज तड़के एक बाइसन रिहायशी इलाके में घुस आया और तांडव मचाने लगा।
वहीं, लाॅकडाउन का उल्लंघन कर लोग बाइसन को देखने के लिये इलाके में भीड़ इकट्ठा करने लगे। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी की हताहत की कोई खबर नहीं मिली है। इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही वनकर्मी व पुंडीबाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से व वनकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद बाइसन को काबू में किया गया।
वन विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि उक्त बाइसन अपने झुंड से बिछर कर चिलापाता जंगल से रिहायशी इलाके में घुस आया है। बताया गया है कि बाइसन को चिलापाता जंगल छोड़ दिया जायेगा।