कूचबिहार, 23 मई (नि.सं.)। एनजेपी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस 25 मई से शुरू हो रही है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने न्यू कूचबिहार स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को रोकने की मांग में ट्रेन को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया है।
बताया गया है कि एनजेपी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस 25 मई से शुरू होगा। रेल विभाग की तरफ से लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है। उस लिस्ट में न्यू कूचबिहार स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का कोई स्टॉपेज नहीं है। इसको लेकर आज कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस ने न्यू कूचबिहार स्टेशन से स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। स्टॉपेज की मांग को लेकर रेल जाम भी किया गया।
इस संबंध में जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक ने कहा कि कूचबिहार जिला उत्तर बंगाल का सबसे ऐतिहासिक जिला है। कूचबिहार हेरीटेज शहर बनने जा रहा है।न्यू कूचबिहार स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का कोई स्टॉपेज नहीं दिया गया है। कूचबिहार के लोगों को वंचित किया जा रहा है। इसी के कारण आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।