सिलीगुड़ी, 15 जून (नि.सं.) बुधवार से 10 दिनों के लिये सिलीगुड़ी के चंपासारी बाजार बंद रहेगा। आज सिलीगुड़ी के स्टेट गेस्ट हाउस में एक बैठक की गयी। इस दौरान महकमाशासक सुमंत सहाय, नगर निगम के कमिशनर सोनम वांग्दी भूटिया समेत सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के उच्च अधिकारी व चंपासारी व्यवसायी समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में बुधवार से 10 दिनों के लिए बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है। ज्ञात हो कि 46 नंबर वार्ड में चंपासारी बाजार पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से इस वार्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। कल 46 नंबर वार्ड में 7 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। संक्रमण को रोकने के लिए रेगुलेटेड मार्केट को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा बुधवार से चंपासारी बाजार को भी बंद किया जा रहा है।
आज एक पत्रकार सम्मेलन में नगर निगम के कमिश्नर व महकमाशासक ने कहा कि बुधवार से चंपासारी बाजार 10 दिनों के लिए बंद रहेगा। फिलहाल, चंपासारी बाजार से लेकर श्रीगुरू विद्यामंदिर तक के सभी बाजारों को बंद किया जा रहा है। जागरूकता के लिए पूरे 46 नंबर वार्ड में माइकिंग की जाएगी और सभी से अपील की जाएगी कि कोई भी व्यक्ति जरूरी काम के अलावा घर से बाहर न निकले।