राजगंज, 12 अक्टूबर (नि.सं.)। वैसे तो हर साल थीम आधारित पूजा की जाती है लेकिन इस साल भी कोरोना के कारण फूलबाड़ी बटतला कमिटी ने थीम के अनुसार नहीं बल्कि खुला पंडाल तैयार कर दुर्गा पूजा कर रहे है। इतना ही नहीं इस बार पूजा का बजट भी अन्य समय के मुकाबले आधा है।
इस बार कोलकाता के कुमारटोली के दुर्गा मूर्ति और सजावट पर जोर दिया गया है। इस वर्ष राजगंज के फूलबाड़ी बटतला दुर्गापूजा कमिटी की 43वीं पूजा है। यह कमिटी कई वर्षों से थीम के अनुसार पूजा करती आ रही है।। वे राजगंज ब्लॉक में बड़े बजट की पूजा करते हैं।
राजगंज ब्लॉक के विभिन्न इलाकों के अलावा सिलीगुड़ी शहर से भी बड़ी संख्या में लोग फूलबाड़ी बटतला की पूजा देखने आते हैं। पूजा कमिटी के सदस्य रूपम घोष ने कहा कि कोरोना महामारी के लिए स्वच्छता नियमों के अनुसार दुर्गा पूजा करनी पड़ रही है।
आम लोगों और व्यवसायियों की आय कम होने कारण पहले की तरह चंदा भी नहीं मिला है। इस लिये पहले पूजा लगभग 18 लाख रुपये के बजट के साथ की जाती थी, लेकिन इस बार पूजा केवल 6 लाख रुपये में की जा रही है।