राजगंज, 24 अक्टूबर (नि.सं.)। राजगंज पुलिस ने आम लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है। आज राजगंज पुलिस की ओर से राजगंज बाजार, फाटापुकुर और बेलाकोवा में जागरूकता अभियान चलाया गया।
पूजा के बाद लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। राज्य सरकार ने हाट-बाजार, शॉपिंग मॉल और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भीड़ इकट्ठा न करने समेत रात के कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।
राजगंज पुलिस की ओर से माइकिंग के जरिये लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही राहगीरों के बीच मास्क भी वितरित किया गया। इस दौरान राजगंज थाना के आईसी पंकज सरकार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।