सिलीगुड़ी, 13 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके के कुछ वार्डों में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने विभिन्न बाजारों में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने का फैसला लिया है।
शहर के विभिन्न बाजारों में सरकरी गाइडलाइन को लागू कराने के लिए नगर निगम के कमिशनर व महकमाशासक के नेतृत्व में एक टीम जल्द ही बाजार कमिटियों के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले शनिवार को दार्जिलिंग के जिलाशासक एस पन्नमबलम ने सिलीगुड़ी के कई बाजारों का जायजा लिया है। जिलाशासक ने आज विधान मार्केट और खालपाड़ा बाजार का जायजा लेने के बाद व्यवसायी समितियों के साथ एक बैठक भी की।
उन्होंने व्यवसायियों से कहा कि सभी को सामाजिक दूरी बनाकर व्यापार करना होगा। साथ ही, अगर कोई भी खरीदार बिना मास्क के सामान लेने आते है तो उन्हें समान न दिया जाए। आज विधान मार्केट व्यवसायी समिति के साथ बैठक करने के बाद जिलाशासक ने कहा कि नयी कमिटी कुछ गाइडलाइन जारी करेंगी। उसी गाइडलाइन को मानकर सभी को व्यापार करनी होगी।
उन्होंने कहा कि कुछ बाजार कमिटी वालंटियर रख सकते है, जो खरीदारों और व्यवसायियों पर नजर रखेंगे। आगे उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यवसायी इन गाइडलाइनों का नजर अंदाज करते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।