सिलीगुड़ी,12जनवरी (नि.सं.)। स्पेशल टास्क फोर्स ने करोड़ों रुपये की ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पहचान मणिपुर निवासी हाफिजुर रहमान और झारखंड निवासी दलीम शेख के रूप में हुई है।
बताया गया है कि स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर फूलबाड़ी इलाके में एक ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक के गुप्त चेंबर से 2 किलो 510 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग आढ़ाई करोड़ रुपये है। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार ब्राउन शुगर को असम के मणिपुर से बिहार ले जाया जा रहा था। आज दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। है।