जलपाईगुड़ी, 4 जनवरी (नि.सं.)। न्यू जलपाईगुड़ी से न्यू कूचबिहार तक इलेक्ट्रिक ट्रेन परिसेवा इस महीने के भीतर शुरू हो सकती है। एनएफ रेलवे कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) लतीफ खान, अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआरएम के एस जैन समेत अन्य रेलवे अधिकारियों ने आज जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पर रेलवे के बुनियादी ढांचे का जायजा लिया।
न्यू जलपाईगुड़ी से न्यू कूचबिहार तक इलेक्ट्रिक लाइन लगाने के लिए काम शुरू किया गया था। हाल ही में उस लाइन का काम पूरा हो गया है।बताया गया है कि आज सुबह सभी अधिकारी विशेष ट्रेन से जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पहुंचे। आज जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के रेलवे गेट, इलेक्ट्रिक लाइन समेत अन्य सभी चीजों का जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआरएम के एस जैन ने कहा कि इलेक्ट्रिक लाइन का काम पूरा हो चुका है।आज कूचबिहार रेलवे स्टेशन के सभी बुनियादी ढांचे का जायजा लिया। रेलवे कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी लतीफ खान द्वारा हरी झंडी मिलते ही जनवरी महीने में इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी।