सिलीगुड़ी, 2 जून (नि.सं.) श्रमिकों की मदद के लिए दार्जिलिंग जिला सीटू आगे आये है। मंगलवार से सीटू की और से जिले के विभिन्न हिस्सों में श्रमिक सहायता केंद्र खोला गया है। वहीं, इस दौरान सिलीगुड़ी हिलकार्ट रोड स्थित संगठन के मुख्य कार्यालय के सामने भी श्रमिक सहायता केंद्र का आधिकारिक रूप में उद्घाटन किया गया है।
संगठन के सचिव समन पाठक ने बताया कि इसी तरह के कई और श्रमिक केंद्र विभिन्न हिस्सों में खोला जायेगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से कई श्रमिक बेरोजगार हो गये है तो कई श्रमिकों को ठीक से वेतन नहीं मिल रही है। इन श्रमिकों के अधिकार के लिए वामपंथी श्रमिक संगठन आवाज उठायेगी।