सिलीगुड़ी, 29 मई (नि.सं.)। डकैती के मनसूबे पर पानी फेरते हुए एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने चार डकैतों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम दीपक बर्मन, सौरभ सरकार, रामप्रसाद प्रीतक मंडल है।
दीपक बर्मन मयनागुड़ी केे निवासी है, सौरभ सरकार व रामप्रसाद सिलीगुड़ी के अशोक नगर केे निवासी है और प्रीतक मंडल शक्तिगढ़ के निवासी है। बताया गया है कि ये सभी आरोपी लंबे समय से विभिन्न असामाजिक गतिविधियों में लिप्त थे।
गुप्त सूत्रों के आधार पर एनजेपी पुलिस को खबर मिली थी कि शुक्रवार रात को 8 से 10 बदमाश डकैती के उद्देश्य से आग्नेयास्त्रों सहित विभिन्न धारदार हथियार लेकर फूलबाड़ी बाजार इलाके में इकट्ठा हुए है। इसी के आधार एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने फूलबाड़ी बाजार इलाके अभियान चलाया।
हालांकि, पुलिस की आने की भनक मिलते ही कई बदमाश मौके से फरार हो गये, लेकिन पुलिस चार लोगों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी आग्नेयास्त्र समेत एक कारतूस बरामद किया है। आज सभी आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।