सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा अदालत में बकाया डीए देने की मांग पर आंदोलन शुरू हुआ है। कोर्ट कर्मचारी पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी महकमा शाखा के सरकारी कोर्ट कर्मचारियों ने यह आंदोलन शुरू किया है।
आंदोलनकारियों ने कोर्ट के काम को बिना बाधित किये शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया। कोर्ट कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने बताया कि उन लोगों का 31 प्रतिशत डीए राज्य सरकार पर बकाया है। हाई कोर्ट ने भी राज्य सरकार को तीन महीने के अंदर कोर्ट कर्मचारी का बकाया डीए देने को लेकर निर्देश दिया था। जो 15 अगस्त को पूरा हो गया है।
उसके बाद भी राज्य सरकार उन लोगों के बकाया डीए देने के लिए कोई पहल नहीं कर रही है। इसलिए आज उन लोगों ने संगठन के बैनर तले शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन शुरू किया है। जिसके जरिए जल्द से जल्द डीए देने की मांग की जा रही है। अगर डीए जल्द नहीं मिला तो वे लोग बृहद आंदोलन करने में बाध्य होंगे।