सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। लगातार हो रही बारिश से सिलीगुड़ी के कई वार्ड जलमग्न हो गए है। आज दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के सभानेत्री पापिया घोष ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 1 नंबर वार्ड अंतर्गत साउथ अंबेडकर कॉलोनी का जायजा लिया। इस दौरान सिलीगुड़ी टाउन 1 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप गोयल और पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्थानीय लोगों ने कहा कि साउथ अंबेडकर कॉलोनी के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गये। इतना ही नहीं पानी घर के अंदर घुस गया है। वे लोग लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। हर साल बारिश के मौसम में महानंदा नदी का पानी कॉलोनी में घुस जाता है। वहीं, पापिया घोष ने इलाके का जायजा कर नगर निगम की ओर से शीघ्र ही पानी निकालने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाये इस पर ध्यान दिया जायेगा। मामले की सूचना एसडीओ को भी दी गई है। हम कोशिश कर रहे है आने वाले दिनों में इलाके के लोगों को इस समस्या का सामना न करना पड़े।