सिलीगुड़ी, 6 अगस्त (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला लीगल ऐड फोरम और अन्य स्वयंसेवी संगठनों ने मुकुल कर्मकार नामक एक वृद्धा को बरामद किया है। बताया गया है कि मुकुल कर्मकार नामक उक्त वृद्धा सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा की रहने वाली है।
वृद्धा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कि गत सोमवार को पारिवारिक विवाद के बाद उसके बेटे ने उसका गला दबा दिया था। इसके बाद से वह घर से बाहर रह रही थी। जिसके चलते वह बीमार हो गयी। वहीं, घटना की खबर मिलते ही दार्जिलिंग जिला लीगल ऐड फोरम और अन्य स्वयंसेवी संगठनों ने वृद्धा को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
इसके बाद वृद्धा के बेटे और बहु ने लीगल ऐड फोरम के सदस्यों से संपर्क किया और वृद्धा को घर लेकर गये। वृद्धा के बेटे और बहु ने दार्जिलिंग जिला लीगल ऐड फोरम, प्रशासन के प्रटेक्शन ऑफिसर व पारिवारिक सहायता केंद्र के प्रतिनिधियों को अपनी मां की उचित देखभाल के लिए एक लिखित पत्र भी सौंपा। दार्जिलिंग जिला लीगल ऐड फोरम के कार्यकर्ता अमित सरकार ने कहा हमने वृद्धा को सड़क से बरामद कर उन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वह वहां भर्ती थी।
परिवार के सदस्यों को समझाया गया है। दूसरी ओर, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वृद्धा ने कहा कि मैं शांति से रहना चाहता हूं। हालांकि, वृद्धा के बेटे ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मां खुद ही घर से निकल गयी थी।