सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (नि सं.)। उत्तरबंग मेडिकल डेंटल कॉलेज के छात्रों ने डेंटल सर्जन की नियुक्ति की मांग में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में सरकारी अस्पतालों या मेडिकल कॉलेजों में नौकरी के अवसर नहीं मिले है। इसी वजह से वर्तमान में डेंटल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है।
इसलिए वे सरकारी अस्पतालों में डेंटल सर्जनों की जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग को लेकर आज आंदोलन में शामिल हुए है। छात्रों ने जल्द ही मांगें पूरी नहीं होने पर आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन करने की धमकी भी दी है।