खोरीबाड़ी,25 सितंबर (नि.सं.)। गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी पुलिस ने चक्करमारी में देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद सुल्तान और मोहम्मद सरफराज के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्त ने बताया चक्करमारी में एक वाहन को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान उक्त वाहन से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
इसके साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। खोरीबाड़ी थाना में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाई करते हुए गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।