जलपाईगुड़ी, 23 मार्च (नि.सं.)। दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पत्नी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप उसके पति के खिलाफ उठे है। यह सनसनीखेज मामला जलपाईगुड़ी के रानीनगर की है। मृतक का नाम रीता यादव (30)है। आरोपी पति जलपाईगुड़ी रानीनगर में बीएसएफ में कार्यरत है।
बताया गया है कि रीता यादव की शादी 9 साल पहले उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय कुमार से हुई थी। उनकी 7 महीने की एक बेटी भी है। मृतक के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ साल पहले संजय कुमार का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध था।
दोनों के अवैध संबंध के बारे में रीता को पता चला तो दोनों के बीच इससे लेकर विवाद होने लगे। रीता पिछले एक साल से अपने पिता के घर पर रह रही थी। 25 फरवरी को रीता के भाई ने उसे जलपाईगुड़ी रानीनगर में उसके पति के घर छोड़ कर आया था।
मृतक के परिवार का आरोप है कि सोमवार को संजय कुमार ने दूध में नशीली गोलियां मिलाकर गला घोंट कर रीता की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया। पुलिस ने आज शव को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसारआरोपी संजय कुमार बीएसएफ की 180 वीं बटालियन के कंस्टेबल पद पर कार्यरत है।बीएसएफ ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जलपाईगुड़ी कोतवाली पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।