सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल (नि.सं.)। बंगाली समुदाय के लिए बैसाख माह का पहला दिन बहुत खास महत्व रखता है। बंगाल में बंगाली समुदाय के लोग इसी दिन अपना नया साल मनाते हैं। बंगाल में इसे पोइला बैसाख कहते है। बंगाली समुदाय के लोगों ने साल 1429 की अच्छी यादों को संजोते हुए इस साल को अलविदा कहा और साल 1430 का स्वागत किया।
वहीं, सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से भी बंगाली नववर्ष का स्वागत किया गया। आज बाघाजतिन पार्क में नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया। नववर्ष की सुबह को और खूबसूरत बनाने के लिए मंगल शोभायात्रा निकाली गई। यह मंगल शोभायात्रा बाघाजतिन पार्क से शुरू होकर शहर की विभिन्न मार्गों की परिक्रमा कर सूर्यसेन पार्क जाकर संपन्न हुई।
आज नववर्ष की प्रभात फेरी में नगर निगम के मेयर गौतम देव,डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस बीच 1429 को अलविदा कहते हुए सिलीगुड़ी बाघाजतिन पार्क के सामने की सड़क शुक्रवार की रात से ही विभिन्न रंगों से सजाया गया है। कल रात से ही लोग नए साल के जश्न में डूबे नजर आ रहे है।
