सिलीगुड़ी,5 मई (नि.सं.)। ‘थाकबो नाको बद्धो घरे, देखबो एबार जगत टाके’ कवि नज़रूल इस्लाम के इस विचार को साकार करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने पहल की है और इस महान पहल को साकार करने के लिए जयपुर के महावीर विकलांग सहायता समिति आगे आई है। कोई जन्म से विकलांग है तो कोई दुर्घटनाओं या जटिल बीमारियों के कारण चलने फिरने की क्षमता खो चुके है।
सिलीगुड़ी नगर निगम और महावीर विकलांग सहायता समिति ने उन विकलांगों के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाया है। एक शिविर के माध्यम से अगले तीन दिनों में शहर में लगभग चार सौ लोगों को कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर और ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने की पहल की गई है। यह शिविर सिलीगुड़ी के किरणचंद्र भवन में आयोजित किया गया है। इस शिविर का उद्घाटन आज मेयर गौतम देव ने किया।
इस दौरान महावीर विकलांग सहायता समिति के अधिकारी पीआर मेहता, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद माणिक दे, शोभा सुब्बा सहित अन्य बोरो चेयरमैन व पार्षद उपस्थित थे।
इस मौके पर मेयर गौतम देव ने कहा कि यह शिविर महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से आयोजित किया गया है। यदि कोई अच्छा जगह मिलता है तो ऐसा कार्य स्थायी रूप से किया जायेगा। ताकि दिव्यांग लोगों को ऐसी सेवाएं मुफ्त में मिलें। इस बीच नगर निगम और महावीर विकलंगा सहायता समिति की इस पहल की दिव्यांगों ने सराहना की है।