कूचबिहार,10 जुलाई (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल में 696 बूथों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद राज्य चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया था। इसी के मद्देनजर आज सुबह से दोबारा चुनाव शुरू हो गया है।
कूचबिहार के सीताई विधानसभा के शिवेश्वर 6/172 बूथ पर केंद्रीय सेना के जवानों की मौजूदगी में सोमवार सुबह 7 बजे से पुनर्मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हुई। लेकिन बूथ के बगल में बमबारी होती रही। आज मतदान केंद्र के पास बम धमाकों की आवाज से मतदान केंद्र पर आये मतदाताओं में दहशत फैल गयी। हालांकि,केंद्रीय सेना के जवानों ने आम मतदाताओं को आश्वस्त किया। वहीं, उम्मीदवारों ने बम विस्फोटों की बात स्वीकार की। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि इसके पीछे कौन है।